" कुरूद महाविद्यालय में वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन "

दिनांक: 29-01-2024

कुरूद - खेल-कूद न केवल विद्यार्थियों के शरीर को स्वस्थ बनाती है बल्कि उन्हे जीवन-जीने की कला भी सिखाती हैं। इसी परिपेक्ष्य में कुरूद महाविद्यालय में 3 दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आरंभ दिनांक-29.01.2024 से हुआ एवं समापन दिनांक- 31.01.2024 को होगा। प्रथम दिवस बैडमिंटन एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी.के. राठौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतियोगिता का उद्घाटन किये महाविद्यालय के नियमित छात्र-छात्राओं ने अधिकाधिक संख्या में दोनों प्रतियोगिताओं में भाग लिया। विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। बीपीएड के समस्त छात्र-छात्राओं ने पुरे खेल-कूद का सफल आयोजन किया। दिनांक-30.01.2024 को खो-खो, उचीकूूद, लम्बीकूद एवं व्हालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी.के.राठौर, क्रीड़ा अधिकारी श्री अमित टण्डन क्रीड़ा समिति के सदस्य हरि राम साहू, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. एन.के.मेश्राम, श्री एम.एस.साहू, डॉ. आर.के.पाण्डेय, श्रीमती सरस्वती घृतलहरे, डॉ. तरूण कुमार पटेल, हित नारायण टण्डन, राकेश कुमार सोनकर, शिबा वंजारी, पवन ताम्रकार सुश्री रेणु पाटले, सुश्री लीना दिली, कौस्तुभ तिवारी, नरोŸाम कुमार, नीलकंठ , एच.आर. उईके, तेजराम सिन्हा, वाय.आर.उईके, के.आर. डहरे, ढालू राम साहू, लुकेश विश्वकर्मा, घनश्याम यादव, रवि कुमार साहू, किशोर साहू, डिगेश्वर बैस एवं महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी, अतिथि व्याख्याता एवं जनभागीदारी शिक्षक उपस्थित रहें एवं विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।