" अंतर महाविद्यालयीन बाल-बैडमिंटन प्रतियोगिता (पुरूष) में कुरूद महाविद्यालय बने उपविजेता "
दिनांक: 29-01-2025
कुरूद - सेक्टर स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन बाल-बैडमिंटन प्रतियोगिता (पुरूष) 28 जनवरी 2025 को शासकीय काव्योपाध्याय हीरालाल महाविद्यालय अभनपुर में हुआ, जिसमंे संत गुरू घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद की पुरूष टीम ने हिस्सा लिया। शानदार खेल का प्रदर्शन कर प्रतियोगिता में उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। टीम ने लगातार 04 मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। फाईनल मैंच में उपविजेता के खिताब से टीम को संतोष करना पड़ा। टीम में बम्लेश्वर केशव, गजेन्द्र, मधुकांत, गौकरण शामिल रही। टीम के व्यवस्थापक के रूप में श्रीमती शहनाज बेगम क्रीड़ा सहायक रहें। इस उपलब्धि के लिए प्राचार्य डॉ. अरूण कुमार मिश्रा, प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी श्री अमित टण्डन, क्रीड़ा समिति के सदस्य श्री हरि राम साहू, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. एन.के.मेश्राम, श्री एम.एस.साहू, डॉ. आर.के.पाण्डेय, श्रीमती सरस्वती घृतलहरे, डॉ. ओमजी गुप्ता, डॉ. तरूण कुमार पटेल, हित नारायण टण्डन, डॉ. फिरोज सोनवानी, राकेश कुमार सोनकर, श्रीमती शिबा वंजारी, कृपा राम साहू, पवन ताम्रकार सुश्री रेणु पाटले, डॉ. विक्रम सिंह, सुश्री लीना दिली, विजय कुमार, कौस्तुभ तिवारी, नरोŸाम कुमार, नीलकंठ , एच.आर. उईके, तेजराम सिन्हा, वाय.आर.उईके, के.आर. डहरे, ढालू राम साहू, लुकेश विश्वकर्मा, घनश्याम यादव, रवि कुमार साहू, किशोर साहू, डिगेश्वर बैस एवं महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी, अतिथि व्याख्याता एवं जनभागीदारी शिक्षक उपस्थित रहें एवं विजेता खिलाड़ी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।