" ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी खो-खो प्रतियोगिता हेतु कुरूद महाविद्यालय "
दिनांक: 29-01-2025
संत गुरू घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद के खिलाड़ी कु. दुर्गा कोडोपी, कविता नेताम का चयन ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी राची झारखण्ड हेतु हुआ है। दिनांक- 17.12.2024 से 19.12.2024 को शासकीय कन्या महाविद्यालय कोरबा (छ.ग.) में आयोजित खो- खो प्रतियोगिता में उपविजेता रही । उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर इंटरयुनिवर्सिटी पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में दिनांक 30.01.2025 से 03.02.2025 तक प्रशिक्षण लेंगे। खिलाड़ी के इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए.के. मिश्रा, क्रीड़ा प्रभारी श्री अमित टण्डन, अतिथि क्रीड़ा सहायक- श्रीमती शहनाज बेगम, क्रीड़ा समिति के सदस्य हरि राम साहू, सुश्री चित्रमणी श्रीमाली, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. एन.के.मेश्राम, श्री एम.एस.साहू, डॉ. आर.के.पाण्डेय, श्रीमती सरस्वती घृतलहरे, श्री बी.आर.देवांगन, डॉ. ओमजी गुप्ता, डॉ. तरूण कुमार पटेल, हित नारायण टण्डन, डॉ. फिरोज सोनवानी, राकेश कुमार सोनकर, शिबा वंजारी, कृपा राम साहू, पवन ताम्रकार सुश्री रेणु पाटले, डॉ. विक्रम सिंह, सुश्री लीना दिली, विजय कुमार, कौस्तुभ तिवारी,, नीलकंठ , एच.आर. उईके, तेजराम सिन्हा, वाय.आर.उईके, के.आर. डहरे, ढालू राम साहू, लुकेश विश्वकर्मा, घनश्याम यादव, रवि कुमार साहू, किशोर साहू, डिगेश्वर बैस एवं महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी, अतिथि व्याख्याता एवं जनभागीदारी शिक्षक उपस्थित रहें एवं विजेता खिलाड़ी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।