" कुरूद महाविद्यालय में 3 दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिताओं का प्रारंभ "
दिनांक: 27-01-2025
कुरूद - संत गुरू घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद के क्रीडा विभाग के तत्वावधान में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिताओं का आगाज 27 जनवरी को प्रारंभ हुआ। उद्घाटन सत्र् में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए.के.मिश्रा ने दीप प्रज्वलन कर खेल-कूद प्रतियोगिता का आरंभ किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को पढ़ाई के साथ- साथ खेल कूद में भी बड़ चढकर भाग लेने हेतु प्रेरित किया। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में खेल- कूद का उतना ही स्थान है जितना पढ़ाई का। विशेष अतिथि के रूप में महाविद्यालय के हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.आर.के.पाण्डेय, प्राणीशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. हित नारायण टण्डन, प्रभारी क्रीड़ाधिकारी श्री अमित टण्डन, क्रीड़ा सहायक श्रीमती शहनाज बेगम, जनभागीदारी शिक्षक श्री नीलकंठ सहित अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ ही छात्र-छात्रायें अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रहे। तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम दिवस में बैडमिंटन एवं कबड्डी का आयोजन हुआ जिसमें खिलाड़ियोें ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं लाजवाब प्रदर्शन किया। द्वितीय दिवस खो-खो, व्हालीवाल, ऊँची कूद, लम्बी कूद का आयोजन एवं तृतीय दिवस गोला फेक, भाला फेक, तवा फेक एवं 100 मीटर दौड़ का आयोजन होना है।