" संत गुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुरुद द्वारा "विद्यालय संपर्क कार्यक्रम" का सफल आयो "
दिनांक: 25-12-2024
संत गुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुरुद ने पोषक विद्यालय संपर्क कार्यक्रम के तहत प्राचार्य डॉ. ए. के. मिश्रा के मार्गदर्शन में दिसंबर 2024 और जनवरी 2025 के दौरान क्षेत्र के 12 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों का दौरा किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महाविद्यालय में शतप्रतिशत छात्र नामांकन और विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के महत्व, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP-2020) के तहत उपलब्ध पाठ्यक्रमों, सरकार की छात्रोन्मुख योजनाओं और अन्य शैक्षणिक लाभों के प्रति जागरूक करना था। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के संपर्क क्षेत्र के 10-15 किलोमीटर के दायरे में स्थित 12 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम दिसंबर 2024 के दूसरे और तीसरे सप्ताह से शुरू होकर जनवरी 2025 तक आयोजित किया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP-2020) के अनुरूप छात्रों को बताया गया कि शिक्षा प्रणाली को अधिक रोजगारोन्मुख और बहु-विषयक बनाया गया है। छात्रों को कौशल विकास और बहु-विषयक अध्ययन की उपयोगिता समझाई गई।