" मतदाता शपथ - स्वीप "

दिनांक: 21-01-2025

Sant गुरु घासीदास शासकीय महाविद्यालय कुरुद में स्वीप इकाई द्वारा रराष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस 25 जनवरी के अवसर पर Nothing like voting, I Vote for sure थीम पर मतदाता जागरूकता से सम्बंधित प्रचार प्रसार के तहत महाविद्यालय के छात्रों को मतदाता शपथ दिलाया गया| कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय क प्राचार्य डॉ ए के मिश्रा के द्वारा छात्रों को निष्पक्ष, निर्भीक और लोभरहित होकर मतदान करने क लिए प्रेरित किया गया| मतदान और मत के महत्व को बताते हुए कहा की लोकतंत्र में सभी का मत सामान और महत्वपूर्ण होता है| सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए| इस अवसर पर विभागाध्यक्ष हिंदी डॉ आर क पांडेय ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान एक एक मत का महत्व होता है, अतः सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए औरदूसरों को प्रेरित भी करना चाहिए | स्वीप प्रभारी डॉ एच एन टंडन ने आभार प्रकट करते हुए सभी को स्वयं सेवक की तरह मतदाता जागरूकता अभियान का और इस अभियान के उद्द्येश्यों का प्रचार प्रसार करना चाहिए|