" राष्ट्रीय मतदाता दिवस - जाबो "
दिनांक: 25-01-2025
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य के लिए जिला निर्वाचन धमतरी के योजना जाबो कार्यक्रम लिए संत गुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरुद में स्वीप इकाई एवं रासेयो के संयुक्त आयोजन में डॉ ए के मिश्रा, प्राचार्य के द्वारा युवा मतदाताओं को मतदाता शपथ कराया गया| इस अवसर पर मतदान के महत्व और स्वतंत्र निष्पक्ष तथा भयरहित मतदान के लुए छात्र छात्त्राओं को प्रेरित किया गया|