" नशा मुक्त का दिया संदेश "

दिनांक: 18-01-2025

संत गुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद में प्राचार्य डॉ अरुण कुमार मिश्रा जी के मार्ग दर्शन में रेड रिबन क्लब इकाई 02 तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 02 के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्त अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना और उन्हें नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम के दौरान कई रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जैसे निबंध लेखन, पोस्टर निर्माण, नारा लेखन और भाषण प्रतियोगिता। इन प्रतियोगिताओं में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी रचनात्मकता और जागरूकता का प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थिति वाणिज्य विभाग की अतिथि व्याख्याता सुश्री संस्कृति चंद्राकर ने छात्रों को उद्बोधित करते हुए उन्होंने युवाओं को नशा से दूर रहने और एक स्वस्थ व सकारात्मक जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान के बारे में भी छात्रों में विस्तार से जानकारी दी। NSS की कार्यक्रम अधिकारी सुश्री रेणु पाटले ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को हानि पहुँचाता है, बल्कि समाज को भी प्रभावित करता है। ऐसे अभियानों से युवाओं को सही दिशा मिलती है। यह कार्यक्रम छात्रों और समाज के लिए प्रेरणा स्रोत साबित हुआ और इसके माध्यम से नशा उन्मूलन के प्रति जागरूकता बढ़ाने का सराहनीय प्रयास किया गया। प्रतियोगिता का परिणाम कुछ इस प्रकार रखा, पोस्ट प्रतियोगिता में अन्नपूर्णा प्रथम वर्ष एवं कनिष्क द्वितीय तथा मनीषा तृतीय। नारा लेखें में पूजा प्रथम, अनुपमा द्वितीय एवं वंदना तृतीय। भाषण में डोमेश्वरी प्रथम, संगीता एवं बिंदु द्वितीय और वंदना तृतीय। निबंध लेखन में अन्नपूर्णा प्रथम, संगीता द्वितीय एवं मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंत में नशा मुक्त समाज के निर्माण की शपथ दिलाई गई।