" महाविद्यालय के भूगोल विभाग में हुआ प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु विशेष व्याख्यान का आयोजन "
दिनांक: 26-10-2024
संत गुरू घासीदास शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद के भूगोल विभाग में कैरियर गाइडेंस एवं यूजीसी नेट, सी.जी. सेट के साथ- साथ छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग एवं छ.ग. व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा आयोजित होने वाले राज्य स्तर के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी मुख्य वक्ता एवं भूगोल विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री अमित टण्डन ने दिया। उन्होंने यूजीसी नेट एवं सी.जी. सेट के वर्तमान प्रारूप, परीक्षा पद्धति परीक्षा के दौरान आने वाली विभिन्न परिस्थतियों, समय प्रबंधन, मॉक टेस्ट एवं छात्र- छात्राओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों का जवाब दे कर के उनके मन की जिज्ञासा को शांत किया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र् में श्री अमित टण्डन ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग एवं छ.ग. व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा आयोजित होने वाले विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के संदर्भ में वर्तमान पाठ्यक्रम, परीक्षा पद्धति, समय प्रबंधन, तैयारी करने के तरीके एवं अपने स्वयं के अनुभवों को छात्र- छात्राओं से साझा किया। इस व्याख्यान का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी.के. राठौर के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर एम. एस. साहू विभागाध्यक्ष भूगोल ने किया। अध्यक्षीय उद्बोधन के दौरान उन्होंने छात्र- छात्राओं को नियमित रूप से कक्षा में उपस्थित होते हुए अध्ययन अध्यापन पर जोर दिया। उन्होंने वर्तमान परिवेश में छात्र- छात्राओं को तैयारी करने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान भूगोल विभाग की अतिथि व्याख्याता डॉ. ममता साहा के साथ- साथ बीए. प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष एवं एम. ए. प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र- छात्राएँ अधिक संख्या में उपस्थित थे।