" महाविद्यालय के भूगोल विभाग में हुआ सेमीनार का आयोजन "
दिनांक: 26-10-2024
संत गुरू घासीदास शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद के भूगोल विभाग में विभागीय सेमीनार का आयोजन आज दिनांक 26.10.2024 को किया गया। भूगोल विभाग के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं द्वारा जलवायु विज्ञान एवं अधिवास भूगोल के विभिन्न विषयों पर सारगर्भित पी.पी.टी. बनाकर प्रोजेक्टर के माध्यम से सेमीनार प्रस्तुत किया गया। विदित हो कि महाविद्यालय के भूगोल विभाग द्वारा सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को छात्र-छात्राओं के लिए विभागीय सेमीनार का आयोजन किया जाता है। इस आयोजन से छात्र-छात्राओं में विचारों की अभिव्यक्ति कला का विकास होता है। जो भविष्य में व्यक्तित्व निर्माण में सहायक होते है। इस आयोजन के माध्यम से छात्र- छात्राओं के मन से झिझक एवं डर दूर होता है साथ ही सबके सामने बोलने एवं अपने विचारों को रखने की कला का विकास होता है सेमीनार के कार्यक्रमों का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी.के. राठौर के मार्गदर्शन एवं विभागाध्यक्ष एम.एस.साहू के निर्देशन में एवं अमित टण्डन, सहायक प्राध्यापक- भूगोल एवं डॉ. ममता साहा, अतिथि व्याख्याता- भूगोल के विशेष सहयोग से आयोजित किया गया।