" एनएसएस शिविर में चिकित्सक शिविर का आयोजन "

दिनांक: 25-10-2024

संत गुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई- 02 के तत्वावधान में ग्राम कातलबोड़ में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर में चिकित्सक शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना और लोगों को आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करना था। इस दौरान हेल्थ अवेयरनेस सेंटर से ममता साहू, हीरा चंद्राकर एवं विनीता साहू ने 50 शिविरार्थी और लगभग 30 ग्रामवासियों का रक्त समूह परीक्षण, बी.पी, शुगर, सर्दी खासी , बुखार, त्वचा से संबंधित रोग की जांच किया और उन्हें मुफ्त चिकित्सा परामर्श एवं दवाइयाँ वितरित कीं। एनएसएस स्वयंसेवकों ने शिविर में आने वाले मरीजों की सहायता की और ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी सुश्री रेणु पाटले, ग्राम की सरपंच श्रीमती सुनीता साहू, रमेश कुमार साहू, मोती लाल साहू, हेमिन साहू व अन्य मौजूद रहे।