" शिविरार्थियों को व्यवसायिक क्षेत्रों में करियर के संभावनाओं को तलाशने का अवसर प्राप्त हुआ "
दिनांक: 19-10-2024
कुरूद- संत गुरु घासीदास शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय कुरूद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई- 02 के सात दिवसीय विशेष शिविर का ग्राम कातलबोड़ में तीसरा दिवस रहा। दिनचर्या का पालन करते हुए स्वयंसेवको ने प्रभातफेरी निकलते हुए गीत एवं नारों से ग्रामवासियों को विभिन्न विषयों पर जागरूक किया , वापस आने के बाद सभी के द्वारा पी.टी एवं कराटे ट्रेनिंग के दौरान पंच, लोवर ब्लॉक, अपर ब्लॉक तथा मिडिल ब्लॉक सीखा। योग प्रशिक्षक श्री परशुराम निर्मलकर एवं श्रीमती मीरा निर्मलकर के द्वारा योग अभ्यास एवं भजन कराया गया। परियोजना कार्य के दौरान कार्यालय ग्राम पंचायत कातलबोड़ के राजीव भवन माध्यमिक शाला की साफ सफाई, सूखे झाड़ एवं घास की छिलाई की गई, साथ ही स्वयंसेवकों ने माध्यमिक शाला में सोखता गड्ढा बनवाने में अपना योगदान दिया। शिविर के तृतीय दिवस बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में श्री महेश केला, श्री दीपक अग्रवाल, श्री विजय केला, श्री पप्पू केला, एवं श्री भोजराज चंद्राकर उपस्थित रहे। सभी के द्वारा व्यवसाय और उद्योग जगत में अपने अनुभव और विशेषज्ञता पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया गया। इस कार्यक्रम से स्वयंसेवकों ने नवीनतम औद्योगिक रुझानों को समझने के साथ-साथ विभिन्न व्यवसायिक क्षेत्रों में अपनी संभावनाओं को तलाशने का अवसर प्राप्त किया। शाम होते ही सभी स्वयंसेवक ग्राम संपर्क पर निकल गए जिसमें फसल चक्र पर सर्वे किया गय। इसी दौरान स्वयंसेवकों ने आजाद चौक पर स्वच्छता ही सेवा थीम पर नुक्कड़ नाटक करते हुए ग्राम वासियों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। वापस आने के पश्चात सभी ने बहुत उत्साह से राम रावण, कितने भाई कितने, नीर तीर, रुमाल झपट्टा जैसे देशी पारंपरिक खेल खेलकर आनंद लिया। आज तृतीय दिवस पर महाविद्यालय से श्री हित नारायण टंडन (विभागाध्यक्ष प्राणिशास्त्र) एवं श्री अमित टंडन (सहायक प्राध्यापक भूगोल) ने शिविर स्थल आकर सभी शिविरार्थियों से सामान्य परिचर्चा के माध्यम से उनका उत्साह एवं मनोबल बढ़ते हुए तीन दिवस पूर्ण होने पर बधाई दी।