" सात दिवसीय विशेष शिविर का द्वितीय दिवस "
दिनांक: 18-10-2024
कुरूद- संत गुरुघासीदास शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय कुरुद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई- 02 का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम कातलबोड़ मे आयोजन करते हुए शिविर के द्वितीय दिवस पर प्रातः काल उठकर शिविरार्थियों ने प्रभातफेरी निकलते हुए गांव का भ्रमण किया। जिस दौरान नारें लगाकर ग्रामवासियों को स्वच्छ्ता, शिक्षा, नशामुक्ति, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षक, एकता के प्रति जागरूक किया, जिसके बाद आर्ट ऑफ लिविंग से श्री परशुराम निर्मलकर एवं श्रीमती मीरा निर्मलकर के द्वारा शिविरार्थियों को योगाभ्यास कराया गया। परियोजना कार्य के अंतर्गत गाँव के मुख्य चौक- चौराहो, सड़कों, गलियों, नलियों, माध्यमिक विद्यालय, की सफाई की गई। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में महिला सशक्तिकरण विषय पर बौद्धिक परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पुर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति भानू चंद्राकर शामिल रही। उन्होंने स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए इस परिचर्चा में महिला सशक्तिकरण के विभिन्न पहलुओं, महिला सशक्तिकरण के लिए समाज में बदलाव लाने के तरीकों पर चर्चा किया। उन्होंने महिलाओं की आर्थिक, सामाजिक, और राजनैतिक स्थिति को सुधारने के उपायों पर प्रकाश डाला। मंच संचालन मनीषा तथा बिंदु के द्वारा किया गया। कार्यक्रम अधिकारी सुश्री रेणु पाटले ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। संध्या कालीन शिविरार्थियों ने देशी खेल का भी आयोजन किया। साथ ही ग्राम संपर्क पर निकलते हुए फसल चक्र पर सर्वे किया।