" राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-02 शिविर का हुआ शुभारंभ "

दिनांक: 17-10-2024

कुरूद- संत गुरू घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 02 के द्वारा ग्राम पंचायत कातलबोड़ में दिनांक 17/10/2024 से सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभ आरम्भ। शिविर के प्रथम दिवस पर शिविरार्थियों को प्राचार्य डॉ.डी. के. राठौर के द्वारा शुभकामना देते हुए शिविर स्थल के लिए रवाना किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ एन. के. मेश्राम, श्री एम. एस. साहू, श्री बी. आर. देवांगन,श्रीमती सरस्वती धृतलहरें, श्री अमित टण्डन, श्री पवन कुमार ताम्रकार, संस्कृति चंद्राकर, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी सुश्री रेणु पाटले, सहित जन भागीदारी समिति के सदस्य श्रीमती अनुराधा साहू एवं श्री टीकम कटारिया उपस्थित रहे। शिविर का उदघाटन कार्यक्रम 04ः00 से ग्राम पंचायत कातलबोड़ की सरपंच श्रीमती सुनीता साहू के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ स कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी. के. राठौर ने शिविरार्थियों के मन में ऊर्जा का संचार करते हुए कहा कि शिविर एक तप स्थल है जहां सभी स्वयंसेवक तपस्वी के भाती साधना करते आए है। ग्राम की सरपंच श्रीमती सुनीता साहू ने एवं ग्राम में शिविर लगाने हेतु अपना हर्ष व्यक्त करते हुए शिविरार्थियों को शिविर लगाने के लिए बधाई दी। महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री भोजराज चंद्राकर ने कहा कि देे के स्वयंसेवकों को अन्य विद्यार्थियों से भाग्यशाली होते है कि उन्हें समाज के प्रति कार्य करना का स्वभाग्य प्राप्त होता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए रासेयो. इकाई के कार्यक्रम अधिकारी रेणु पाटले नें कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व का विकास करना है। इस दौरान कार्यक्रम में डॉ .एन. के. मेश्राम, श्री बी. आर. देवांगन, जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री भोजराज चंद्राकर, सदस्य श्रीमती अनुराधा साहू, श्री टीकम कटारिया, श्री बरातू राम साहू उपसरपंच, श्री पवन कुमार साहू सचिव, श्री बेनी राम साहू सेवा निवृत शिक्षक, साहू समाज संरक्षक श्री विकास कुमार साहू, श्री गोधन राम साहू, श्री परशुराम साहू एवं अधिक संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।