" राष्ट्रीय युवा दिवस का अयोजन "
दिनांक: 12-01-2024
27 बटालियन एन.सी.सी. रायपुर के कर्नल सौरभ के निर्देषानुसार स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर संत गुरू घासीदास षासकीय स्नातकोŸार महाविद्यालय कुरूद के एन.सी.सी. के द्वारा राश्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। इसके अंतर्गत कैडेटों ने 4 समूह में अलग-अलग चार विशयों पर योग और मानव विकास, विष्व धर्म सम्मेलन, नये भारत की दृश्टि और आप जो सोचते हैं वही बन जाते हैं; पर समूहवार चर्चा कर अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके अलावा सभी कैडेट एंव ए.एन.ओ. ने षपथ ली की अपनी ऊर्जा व प्रतिभा का उपयोग राश्ट्र विकास हेतु करेंगे। राश्ट्र निर्माण की दिषा में सक्रिय योगदान देंगे। अपने देष के नागरिकों की सुविधा हेुत अभिनव तरीकों को खोजने की दिषा में कार्य करेंगे और अपने अच्छे मन, अच्छे वचन एवं अच्छे कर्म के द्वारा राश्ट्र सेवा हेतु सदैव प्रयासरत रहेंगे। इस दिवस के अवसन पर देवव्रत चंद्रहास साहू के द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा स्थापना का अनावरण में भी समस्त कैडेट, नायब सूबेदार नरोŸाम राम एवं मेजर ओमजी गुप्ता प्राचार्य डॉ. डी.के. राठौर, कुरूद के महापौर तपन चंद्राकर एवं महाविद्यालय के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थें।