" कुरूद महाविद्यालय के एमकॉम के छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण में राइस मिल का भ्रमण "
दिनांक: 18-10-2024
कुरूद - संत गुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद के वाणिज्य संकाय के एम. काम. के छात्रों का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कुरूद नगर क्षेत्र में स्थित विजय केला के राइस मिल में किया गया। लगभग 50 छात्रों ने राइस मिल के क्रियाकलापों का मीनिंग से लेकर राइस मिल के विपणन परिवहन तक की पूरी प्रक्रियाओं का अध्ययन किया। मिल के संचालक श्री विजय कला ने छात्रों का बहुत ही उत्साहवर्धन किया, उनके अनुसार अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दृड संकल्प कर पूरी मेहनत लगाना है केवल नौकरी के पीछे ना जाकर स्वयं का व्यवसाय भी किया जा सकता है और सफल हो सकते हैं। छात्रों के द्वारा उनसे बहुत से सवाल किए गए कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के जन्म भागीदारी अध्यक्ष श्री भोजराज चंद्राकर के सहयोग से एवं डॉक्टर एन.के. मेश्राम तथा पवन कुमार ताम्रकार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। निश्चित ही ऐसे भ्रमण कार्यक्रम से छात्रों में उद्यमिता की भावना विकसित होगी।