" उभयलिंग व्यक्ति का कल्याण” विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया "

दिनांक: 05-10-2024

उभयलिंग व्यक्ति से बराबरी का व्यवहार करें.- मेजर डॉ ओमजी गुप्ता कुरूद- संत गुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद में राष्ट्रीय कैडेट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं यूथ रेडक्रास के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को “उभयलिंग व्यक्ति का कल्याण” विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य वक्ता शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष मेजर डाॅ. ओमजी गुप्ता थें। कार्यक्रम की भूमिका पर प्रकाश डालतें हुए भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष एम.एस.साहू नें कहा कि - व्यक्तियों से समाज बनता है और उभयलिंग व्यक्ति भी समाज का एक हिस्सा है तो उसकी शिक्षा के लिये, उसके स्वास्थ्य के लिये, उसकी राजनीति में, समाज में एवं अन्य क्षेत्रों में हिस्सेदारी के लिये न्यायपालिका नें उन्हें कुछ अधिकार और हमें कुछ दायित्व दिये हैं जिनसे अवगत कराना ही आज के कार्यक्रम का उद्देश्य है कि हम सभी उभयलिंग व्यक्ति से मानवता का व्यवहार करें। मुख्य वक्ता की आसंदी से मेजर डॉ. ओमजी गुप्ता नें कहा कि -- अगर सारे समाज का हमें विकास करना है तो समाज के हर व्यक्ति पर हमें ध्यान देना पड़ेगा। उभयलिंग व्यक्ति के प्रति हमें अपनी मानसिकता में परिवर्तन करना पड़ेगा और हमें उनके साथ बराबरी का व्यवहार करना पड़ेगा। उन्होंने उभयलिंग व्यक्ति के तीन प्रकार की श्रेणियों से सभी को अवगत कराते हुए किसी व्यक्ति के उभयलिंग होंने के पीछे जेनेटिक और हार्मोनल कारकों को कारण बताया। साथ ही उन्होंने ट्रांसजेंडर पर्सन्स ( प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स ) एक्ट 2019 के बारें में छात्र - छात्राओं को बड़े ही विस्तार से बताया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. फिरोज सोनवानी नें छत्तीसगढ़ की प्रमुख चर्चित राजनीतिक ट्रांसजेंडर महिला एवं रायगढ़ की पूर्व मेयर मधु किन्नर के बारे में छात्र- छात्राओं को बताया। इस अवसर पर जैव -प्रौद्योगिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. तरुण कुमार पटेल, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार, रेणु पाटले सहित यूथ रेडक्रास के प्रभारी हरिराम साहू, सहित बड़ी संख्यां में एन.सी.सी. के कैडेट्स, एन.एस.एस. के स्वयंसेवक एवं बीपीएड के छात्र- छात्रायें उपस्थित थें।