" नए मतदाताओं को स्वीप (Sveep) योजनांतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गई "
दिनांक: 07-10-2024
कुरूद - संत गुरू घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद में जिला पंचायत धमतरी के द्वारा प्राप्त निर्देशों एवं मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 01.01.2025 के तहत महाविद्यालय में अध्ययनरत प्रथम वर्ष के ऐसे छात्र- छात्राओं को जिनकी आयु 01.01.2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है उनके नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान स्वीप के नोडल अधिकारी हित नारायण टंडन ने वोटर हेल्प लाइन ऐप की विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा छात्र- छात्राओं के मोबाइल में इंस्टॉल भी करवाया। छात्रों को बताया गया की वे वोटर हेल्प लाइन ऐप की सहायता से अपना मतदाता परिचय पत्र स्वयं बनवा सकते हैं। साथ ही यदि आवश्यक हो तो बी. एल. ओ. की सहायता से भी आवेदन कर सकते हैं। कार्यक्रम में स्वीप इकाई के साथ यूथ रेड क्रॉस और एन.एस.एस की दोनो इकाइयों के स्वयंसेवकों ने सक्रियता से भाग लिया।