" गांधी जयंती पर एनएसएस के स्वयंसेवकों ने साफ सफाई कर सभी को स्वच्छता का संदेश दिया "
दिनांक: 02-10-2024
कुरूद- संत गुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी.के. राठौर के मार्गदर्शन एवं एनएसएस इकाई- 02 की कार्यक्रम अधिकारी सुश्री रेणु पाटले के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई -02 के स्वयंसेवकों ने महात्मा गांधी जी की 155 वीं जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत परसवानी में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। इस अभियान में ग्राम पंचायत के सरपंच श्री नरेंद्र साहू, ग्रामीण कार्यकर्ता श्री शिवचरण साहू, पूर्व सरपंच श्रीमती कविता पन्ना चंद्राकर एवं ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान NSS के स्वयंसेवकों ने गांव के प्रमुख मार्गों, गांधी चौक, बजरंग चौक, अटल चौक, सामुदायिक भवन, ग्राम पंचायत, मंदिर, तालाब, गली मोहल्ले आदि जैसे विभिन्न सार्वजनिक स्थानों के आसपास साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। ग्राम के सरपंच श्री नरेंद्र साहू ने महात्मा गांधी जी के स्वच्छता के प्रति दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला और कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थ समाज की नींव है। कार्यक्रम में सम्मिलित ग्रामवासियों ने NSS स्वयंसेवकों की इस पहल की सराहना की और स्वच्छता बनाए रखने के प्रति अपने संकल्प को दोहराया। अंत में सभी ने मिलकर स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। यह कार्यक्रम महात्मा गांधी जी के “स्वच्छ भारत“ के सपने को साकार करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। इस दौरान स्वयंसेवक मनीषा साहू, रोशनी साहू, अन्नपूर्णा साहू, तुलेश्वरी निषाद, चुनेश्वरी साहू आदि उपस्थित रहे।