" रासेयो. स्वयंसेवकों नें कुरूद नगर में चलाया महास्वच्छता अभियान "

दिनांक: 01-10-2024

कुरूद- गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर कुरूद नगर में स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम के अंतर्गत मेगा -ड्राइव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संत गुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करेली बड़ी, शास. उच्च.माध्य.विद्यालय कातलबोड़ एवं शासकीय आईटीआई कुरूद की एनएसएस इकाइयों के द्वारा नगर पंचायत कुरूद में ,नगर पंचायत के अधिकारियों - कर्मचारियों जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में स्वच्छता की शपथ ली गई। तत्पश्चात रासेयो के 200 से भी अधिक स्वयंसेवकों के द्वारा कुरूद नगर के पुराना बाजार, चंडी माता मंदिर परिसर, नया बाजार, कारगिल चौक बस स्टेण्ड एवं डिपो रोड में स्वच्छता सह जागरूकता अभियान चलाया गया एवं शहर से बड़ी मात्रा में प्लास्टिक कचरा, पॉलिथीन एवं ठोस अपशिष्ट पदार्थों को एकत्रित किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत कुरूद के सीएमओ महेंद्र राज गुप्ता, नगर पंचायत कुरूद के अध्यक्ष संजय तपन चंद्राकर, स्वच्छता निरीक्षक कुलदीप साहू, उप अभियंता भोजराज सिन्हा, सभापति मनीष साहू , डूमेश साहू, कुरूद महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष भोजराज चंद्राकर, शशांक कृदत्त, खेमराज सिन्हा, अनुराधा साहू, तुकेश साहू सहित रासेयो इकाई 01 कुरूद के कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार, शास.उच्च. माध्य. विद्यालय कातलबोड़ के कार्यक्रम अधिकारी टूकेश्वर साहू , शास.उच्च. माध्य. विद्यालय करेली बड़ी की कार्यक्रम अधिकारी दुर्गा सिन्हा, शासकीय आईटीआई कुरूद के कार्यक्रम अधिकारी चमन पाल सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थें।