" कुरूद महाविद्यालय के भूगोल विभाग में हुआ विभागीय भूगोल परिषद् का गठन "

दिनांक: 28-09-2024

कुरूद - संत गुरू घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद के प्राचार्य डॉ.डी.के.राठौर के निर्देशानुसार आज दिनांक 28.09.2024 को महाविद्यालय के भूगोल विभाग में विभागीय भूगोल परिषद् का गठन किया गया, जिसमें भूगोल विषय के बी.ए.- प्रथम सेेमेस्टर, बी.ए.- द्वितीय वर्ष, बी.ए.-तृतीय वर्ष तथा एम.ए. प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर से पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया। यह मनोनयन छात्र-छात्राओं द्वारा पिछली कक्षा में प्राप्त उच्च अंको के आधार पर किया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय के भूगोल विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री अमित टण्डन ने भूगोल परिषद के उद्देश्यों, कार्यप्रणाली, दिशा-निर्देश एवं छात्र-छात्राओं के परिषद से संबंधित कर्तव्यों का विस्तारपूर्वक बतलाया। भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष श्री मनहरण सिंह साहू ने सभी मनोनित छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाकर कर्तव्यों को भलीभांति निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया। विभागीय भूगोल परिषद् के लिए एम.ए.- तृतीय सेमेस्टर से प्रमिला निषाद-अध्यक्ष, एम.ए.- प्रथम सेमेस्टर से श्री फलित कुमार-उपाध्यक्ष, बी.ए.- तृतीय वर्ष से न्यासा चन्द्राकर-सचिव एवं बी.ए.- द्वितीय वर्ष से मूलचंद-सहसचिव, एम.ए.- तृतीय सेमेस्टर से कु. पावनी साहू-कोषाध्यक्ष का मनोनयन सर्वसम्मति से किया गया। कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में एम.ए.- प्रथम एवं एम.ए.- तृतीय सेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्राओं एव बी.ए.- तृतीय वर्ष से द्रोपती देवांगन, हेमराज डहरे, बी.ए.- द्वितीय वर्ष से रूपेश्वरी एवं कु. यामिनी, बी.ए.- प्रथम वर्ष से डाली साहू, केदार सिंह का मनोनयन किया गया। इस अवसर पर भूगोल विभाग के प्रथम एवं तृतीय सेेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्राऐ एवं विभागाध्यक्ष डॉ. श्री मनहरण सिंह साहू, श्री अमित टण्डन, सहायक प्राध्यापक- भूगोल, अतिथि सहायक प्राध्यापक डॉ. ममता साहा, श्री वाय.आर.उईके प्रयोगशाला तकनीशियन उपस्थित रहें।