" रंगोली एवं पोस्टर के माध्यम से स्वच्छता का दिया संदेश "

दिनांक: 27-09-2024

कुरूद- संत गुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-01 के तत्वाधान में गुरुवार को “स्वच्छता ही सेवा है” कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागी स्वयंसेवकों के द्वारा स्वच्छता से संबंधित एक से बढ़कर एक पोस्टर एवं रंगोली बनाकर छात्र -छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक एवं प्रेरित कर स्वच्छता संबंधी संदेश दिया गया। कार्यक्रम के संयोजक विजय कुमार कार्यक्रम अधिकारी रा.से.यो. इकाई-01 नें बताया कि इस प्रतियोगिता का परिणाम 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर घोषित किया जायेगा एवं सभी विजेताओं सहित प्रतिभागियों को भी इस कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनें हेतु सहभागिता प्रमाण पत्र के साथ में 50 पेज की माय भारत डायरी, कैप एवं माय भारत पेन भी प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर चित्रमणि श्रीमाली सहायक प्राध्यापक प्राणीशास्त्र, लीना दिली सहायक प्राध्यापक भौतिकी सहित स्वयंसेवक मोजेश कुमार साहू, केशव ध्रुव, यामिनी कंवर, भूमिका डाहरें, जागेन्द्रसिंह, रोशनी साहू सहित बड़ी संख्यां में स्वयंसेवक उपस्थित थें।