" भूगोल विभाग में हुआ विशेष व्याख्यान का आयोजन "
दिनांक: 21-09-2024
कुरूद - संत गुरू घासीदास शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद के भूगोल विभाग में दिनांक 21.09.2024 को भूगोल परिषद् के तत्वावधान में विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान का विषय था रैखिक प्रतिपगमन एवं मुख्य वक्ता थे डॉ. राजवंश कौर कोहली सहायक प्राध्यापक भूगोल शासकीय नवीन महाविद्यालय गुढ़ीयारी रायपुर। डॉ. कोहली ने रैखिक प्रतिगमन के इतिहास को बड़े विस्तार एवं रोचक तरीके से छात्र-छात्राओं को बतलाया उन्होने कई उदहारणो के माध्यम से रैखिक प्रतिगमन के धनात्मक एवं ऋणात्मक सह संबंधो को विस्तार पूर्वक बताया। छात्र- छात्राओं को उनहोंने बर्षा संबंधित आंकड़ो के माध्यम से संख्यात्मक विधि से X एवं Y का माध्य ज्ञात करना, a एवं b का मान ज्ञात करना एवं x मुल्य से y का मुल्य ज्ञात करना, बड़े ही रोचक एवं सरल तरीके से PPT के माध्यम से समझाया। अंत में उनहोंने छात्र-छात्राओं के प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं को शांत किया। व्याख्यान माला का आयोजन प्राचार्य डॉ.डी.के.राठौर के निर्देशन में एवं भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष श्री एम.एस.साहू के नेतृत्व में संपंन्न हुआ। इस आयोजन में भूगोल विभाग के सहायक प्राध्यापक- श्री अमित टण्डन एवं अतिथि प्राध्यापक डॉ. ममता साहा सहित एम.ए.- प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर भूगोल के समस्त छात्र- छात्राएं उपस्थित थे। अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी.के. राठौर ने डॉ. आर.के. कोहली को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।