" “स्वच्छता की आवश्यकता एवं महत्व” विषय पर विचार संगोष्ठी का आयोजन "

दिनांक: 25-09-2024

संत गुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई- 2 के द्वारा ग्राम पंचायत चरमुडिया में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया। कार्यक्रम अधिकारी सुश्री रेणु पाटले के नेतृत्व में गांव के संरपच, पंच, ग्रीन आर्मी व ग्रामवासीयों संग अधिक संख्या में स्वयंसेवक सम्मिलित रहे। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सभी के द्वारा ग्राम पंचायत परिसर कि साफ सफाई करते हुए नारो व गीतो का उदघोण किया गया साथ ही वरिष्ठ कृषि विकास के ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी श्री सी. आर. साहू के द्वारा सभी को प्रेरित करते हुए कृषि कार्यालय परिसर की सफाई भी की गई साथ ही कार्यक्रम का अंत सभी को स्वच्छता शपथ दिलवाते हुए किया गया। इस दौरान स्वयंसेवक संगीता भारती, कनिष्का सोनवानी, पूजा, अनुपमा आदि सम्मिलित रहें।