" स्वच्छता की आवश्यकता एवं महत्व” विषय पर विचार संगोष्ठी का आयोजन "
दिनांक: 25-09-2024
कुरूद- संत गुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-01 के तत्वाधान में बुधवार को स्वच्छता की आवश्यकता एवं महत्व विषय पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करतें हुए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार नें कहा कि स्वच्छता का संबंध स्वास्थ्य से है और स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है, हमें निरोगी रहने के लिये स्वच्छता संबंधी आदतों को अपनाना चाहिये और अपनें परिवेश को स्वस्थ और खुशहाल बनाने में अपना योगदान देना चाहिये। स्वस्थ और जागरूक नागरिक किसी देश की सबसे बड़ी संपत्ति है। उन्होंने अपनी लघुकथा “ राष्ट्रप्रेम ” के माध्यम से स्वयंसेवकों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित और जागरूक किया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों नें भी अपनें विचार रखें। स्वयंसेवक मोजेश कुमार साहू नें स्वच्छ भारत अभियान की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला और व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक स्वच्छता पर ध्यान देनें संबंधी बातें कही। स्वयंसेविका तुलेश्वरी साहू नें छात्र -छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में अच्छी बुद्धि निवास करती है, शरीर को स्वस्थ रखने के लिये परिवेश का साफ- सुथरा होना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर स्वयंसेवक केशव ध्रुव, यामिनी कंवर, भूमिका डहरें, लक्की साहू, जागेन्द्र सिंह, विषभ सोनकर, रोशनी साहू सहित बड़ी संख्यां में स्वयंसेवक उपस्थित थें।