" राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस का हुआ आयोजन "

दिनांक: 24-09-2024

कुरूद- संत गुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी.के. राठौर के मार्गदर्शन एवं एनएसएस इकाई- 02 की कार्यक्रम अधिकारी सुश्री रेणु पाटले के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर एनएसएस इकाई-02 के द्वारा “युवाओं को सशक्त बनाने में एनएसएस की भूमिका ” विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा “स्वच्छ भारत” विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही इस दौरान स्वयंसेवको को विभिन्न प्रकार के देशी खेलकूद खेले गए जैसे नीर- तीर, सॉंप- नेवला, रूमाल- झप्पटा, कितने भाई कितने, राम- रावण युद्ध आदि। एनएसएस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सभी स्वयंसेवक के द्वारा पूरे महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की गई जिसमें सभी स्वयंसेवको ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में कनिष्का, संगीता, चुम्मेश्वरी, मनीषा, मंदाकिनी, संगीता साहू आदि उपस्थित रहे।