" राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-02 के स्वयंसेवको ने किया 100 से भी अधिक पौधों का रोपण "
दिनांक: 18-09-2024
कुरूद- संत गुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद में दिनांक 18/09/2024 दिन बुधवार को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी.के. राठौर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-02 के तत्वाधान में नियमित गतिविधि के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से स्वयंसेवको के द्वारा महाविद्यालय परिसर में 100 से अधिक पौधे लगाए गए। जिसमें विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे जैसे- आम, जाम, जामुन, कटहल, बादाम एवं विभिन्न प्रकार के छांयादार पौधे शामिल थे। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई- 02 के स्वयंसेवक अधिक संख्या में उपस्थित रहे एवं मिलकर सभी ने वृक्षारोपण किया साथ ही उसके संरक्षण के लिए सभी ने शपथ लिया। इस अवसर पर एन.एस.एस इकाई- 02 के कार्यक्रम अधिकारी सुश्री रेणु पाटले के साथ स्वयं सेवक पूजा, कनिष्का, गीतांजली, मनिषा, यामिनि, सुनीता, अनुपमा, अनपुर्णा, वंदना, बिन्दू आदि उपस्थित रहें।