" महाविद्यालय में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन "
दिनांक: 19-09-2024
कुरूद- संत गुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद में दिनांक 19/09/2024 दिन गुरुवार को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी.के राठौर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-02 एवं रेड रिबन क्लब इकाई- 02 के संयुक्त तत्वाधान में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर के जिला संगठक श्री सुनील कुमार तिवारी एवं रायपुर एड्स कंट्रोल सोसाइटी की सहायक संचालक डॉ. नीतू मंडावी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में धमतरी जिला के जिला संगठक श्री निरंजन साहु उपस्थित रहे। साथ ही स्त्री रोग और प्रसूति विज्ञान के जागरूकता हेतु JHPIEGO रायपुर छत्तीसगढ़ से श्री प्रदीप जी उपस्थिति रहे। उन्मुखीकरण कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब के उद्देश्य, कार्यप्रणाली और विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताना था। कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञान की देवी माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान सभी स्वयंसेवकों के द्वारा सरस्वती वंदना एवं लक्ष्य गीत का गान किया। बी. कॉम की छात्रा बिंदु साहू के द्वारा सभी अतिथियों के स्वागत हेतु स्वागत गीत का गान कर तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुश्री रेणु पाटले के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुनिल कुमार तिवारी के द्वारा एनएसएस की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए उन्होनें अपने शब्दों से स्वयंसेवकों को प्रेरित किया और एनएसएस चुनने के लिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा एनएसएस का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक सेवा से अपना व्यक्तित्व विकास करना है। एनएसएस के माध्यम से व्यक्तित्व और समूह व्यवहार, सादा जीवन और श्रम की गरिमा का विकास किया जा सकता ळें कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि श्री निरंजन साहू ने स्वयंसेवकोे को एनएसएस के साल भर में कराए जाने वाले गतिविधियों से अवगत कराया, उन्होंने बी. प्रमाण पत्र, सी. प्रमाण पत्र एवं आर.डी.सी. के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही एक दिवसीय शिविर, सात दिवसीय विशेष शिविर, राज्य स्तरीय शिविर, एडवेंचर कैंप जेसे विभिन्न एनएसएस शिविर के बारे में भी स्वयंसेवकों को विस्तर से जानकारी प्रदान की। रायपुर एड्स कंट्रोल सोसाइटी की संयुक्त संचालक डॉ. नीतू मंडावी ने रेड रिबन क्लब का महत्व एवं मुख्य उद्देष्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने एच.आई.वी. एड्स इसके संक्रमण का कारण, उसके बचाव एवं रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं, एवं आई.सी.टी.सी. के बारे में भी स्वयंसेवकों को अवगत कराया। JHPIEGO रायपुर छत्तीसगढ़ से श्री प्रदीप जी ने स्त्री रोग और प्रसूति विज्ञान के जागरूकता हेतु व्हाट्स योर रिज स्कोर के द्वारा स्वयंसेवकों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम का अंत एन.एस.एस. प्रोग्राम ऑफिसर सुश्री रेणु पाटले के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं पौधा भेट करते हुए किया गया।