" कुरूद महाविद्यालय में देशी खेलकूद एवं रोचक गतिविधियों का हुआ आयोजन "
दिनांक: 07-09-2024
संत गुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-01 के तत्वाधान में शनिवार को प्रातः राष्ट्रगान एवं लक्ष्यगीत के साथ नियमित गतिविधि का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 01 के स्वयंसेवक अर्पण भारती नें गणतंत्र दिवस परेड के बारे स्वयंसेवकों को बताया और परेड की प्रारंभिक तैयारी करवाई। कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार के द्वारा एन.एस.एस. के अंतर्गत ” कितने भाई कितने ” खेल का आयोजन किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक यशपाल साहू नें विभिन्न प्रकार के खेलों जैसे- राम -रावण, काना- फूसी, ताला- चाबी, नेता पहचानो, नमस्ते जी नमस्ते, लाउडस्पीकर आदि देशी खेलकूद एवं रोचक गतिविधियों का आयोजन कर छात्र- छात्राओं का मनोरंजन किया। खेल के अंत में उन्होंने एक प्रेरक प्रसंग के माध्यम से छात्र- छात्राओं को निरंतर सेवा कार्य करतें रहनें का संदेश दिया। इस अवसर पर स्वयंसेवक मोजेश साहू, लक्की साहू, जागेन्द्र सिंह, देवव्रत साहू, रौशनी साहू, डेविड डाहरें, फ़लेन्द्र तारक, नेहा सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थें।