" कुरूद महाविद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस "
दिनांक: 05-09-2024
संत गुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-2 के तत्वाधान में गुरुवार को शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों के योगदान को सम्मानित करना और शिक्षा के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना करना था । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. डी.के. राठौर द्वारा माँ सरस्वती, स्वामी विवेकानंद एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित कर की गई। इस दौरान स्वयंसेवक हेमा, त्र्यंबिका एवं नंदनी के द्वारा सरस्वती वंदना और एनएसएस लक्ष्य गीत का गान करते हुए किया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर बी.काॅम.- प्रथम वर्ष के छात्र घनश्याम के द्वारा शिक्षकों के सम्मान हेतु भाषण प्रस्तुत किया गया साथ ही स्वयंसेवक गीतांजली, हेमा के द्वारा गीत और नंदनी साहू के द्वारा शायरी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर मुख्यं अतिथि के रूप में उपस्थित रहे प्राचार्य डॉ. डी. के राठौर ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की और कहा शिक्षक समाज का स्तंभ हैं जो न केवल विद्यार्थियों को शिक्षित करते हैं बल्कि उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन भी प्रदान करते हैं। मंच संचालन का कार्य बी.काॅम.- प्रथम वर्ष की छात्रा गीतांजलि खरे के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति रा.से.यो. इकाई- 02 की कार्यक्रम अधिकारी सुश्री रेणु पाटले के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए किया गया। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री पवन कुमार ताम्रकार एवं संस्कृति चन्द्राकर उपस्थित रहें।