" नियमित गतिविधि का हुआ आयोजन "

दिनांक: 31-08-2024

संत गुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई -01 के तत्वाधान में शनिवार को प्रातः नियमित गतिविधि का आयोजन किया गया । राष्ट्रगान एवं लक्ष्यगीत के साथ गतिविधि का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 01 के कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार नें स्वयंसेवकों कों संबोधित करतें हुए कहा कि - हमें अपनें अवकाश के समय का सदुपयोग करना चाहिये , और इसे समाज उपयोगी एवं व्यक्तित्व विकास के कार्यों में लगाना चाहिये। किसी महान दार्शनिक नें कहा है कि - हम अपनें जीवन में जो कुछ भी उपलब्धि हासिल करतें हैं वह इस चीज के ऊपर निर्भर करता है कि हम अपनें जीवन में अपनें अवकाश के समय का उपयोग किस प्रकार से करतें हैं । नियमित गतिविधि के अंतर्गत स्वयंसेवकों के द्वारा महाविद्यालय परिसर से अवांछित पौधों एवं गाजर घास का उन्मूलन किया गया। महाविद्यालय के मुख्य मार्ग के दोनों ओर सफाई अभियान चलाया गया।कुछ स्वयंसेवकों के द्वारा महाविद्यालय में नों पॉलिथीन मिशन चलाया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवक मोजेश साहू, लक्की साहू , जागेन्द्र सिंह, विषभ सोनकर ,रोशनी साहू , यामिनी कंवर , भूमिका डहरें सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थें।