" राष्ट्रीय खेल दिवस 2024-25 "

दिनांक: 29-08-2024

संत गुरू घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद, जिला- धमतरी (छ.ग.) में मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया। कुरूद महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग का बारहवां स्थापना दिवस भी 29 अगस्त को पूरे बीपीएड के छात्र- छात्राओं ने हर्षोउल्लास के साथ कबड्डी खेलकर मनाया। पुरूष वर्ग में 6 टीमों ने एवं महिला वर्ग में 4 टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन 31 अगस्त को होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री भोजराज चन्द्राकर जी थें। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए खेल भावना के साथ निरंतर खेलते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। खेल कूद के साथ- साथ पढ़ाई पर भी छात्र- छात्राओं को विशेष ध्यान देने की अपील की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे श्री विकास चन्द्राकर जी सदस्य जनभागीदारी समिति ने अपनी पुराने दिन जो उन्होंने महाविद्यालय में अध्ययन करते हुए बिताया है एवं राष्ट्रीय स्तर पर वॉलीवाल टीम का हिस्सा रहे हैं, को याद करते हुए छात्र- छात्राओं को निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे श्री शशांक कृदत्त सदस्य जनभागीदारी समिति ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए जीवन में एक निश्चित लक्ष्य तय करके खेल कूद एवं पढ़ाई को बराबर महत्व देने की बात कही। उन्होंने मेजर ध्यानचन्द के संक्षिप्त जीवनी का परिचय दिया। अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी.के. राठौर ने मेजर ध्यानचन्द के ओलम्पिक में योगदान को विस्तार से बताया। छात्र जीवन को उन्होंने संघर्ष करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में जनभागीदारी समिति के सदस्य श्रीमति ममता साहू, श्रीमति अनुराधा साहू एवं श्री खेमराज सिन्हा उपस्थित थे। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में समस्त अतिथियों का श्रीफल, तिलक वंदन एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया। तत पश्चात बीपीएड के छात्र- छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर सभी खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी श्री अमित टण्डन क्रीड़ा समिति के सदस्य हरि राम साहू, सुश्री चित्रमणी श्रीमाली, महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री एम.एस.साहू, डॉ. आर.के.पाण्डेय, श्रीमती सरस्वती घृतलहरे, श्री बी.आर.देवांगन, डॉ. तरूण कुमार पटेल, हित नारायण टण्डन, डॉ. फिरोज सोनवानी, राकेश कुमार सोनकर, कृपा राम साहू, पवन ताम्रकार, डॉ. विक्रम सिंह, सुश्री लीना दिली, विजय कुमार, कौस्तुभ तिवारी, नरोत्तम कुमार, नीलकंठ , एच.आर. उईके, तेजराम सिन्हा, वाय.आर.उईके, के.आर. डहरे, ढालू राम साहू, लुकेश विश्वकर्मा, घनश्याम यादव, रवि कुमार साहू, किशोर साहू, डिगेश्वर बैस एवं महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी, अतिथि व्याख्याता एवं जनभागीदारी शिक्षक उपस्थित रहें एवं खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल दिवस की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।