" एन.सी.सी. हथियार प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजन "
दिनांक: 18-01-2024
संत गुरू घासीदास महाविद्यालय में प्राचार्य महोदय डॉ. डी.के. राठोर जी की आज्ञा से, 27 छŸाीसगढ़ बटालियन एन.सी.सी. (रायपुर रॉयल्स) के कमान अधिकारी कर्नल सौरभ कुमार एवं प्रषासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप के निर्देशानुसार दिनांक 18 जनवरी 2024 को सेना के छोटे हथियारों के अध्ययन की विषेश परेड कराई गई। इस परेड में महाविद्यालय के एन.सी.सी. अधिकारी मेजर डॉ. ओमजी गुप्ता, षास. उ.मा. विद्यालय चर्रा से सेकण्ड अफसर खुमान साहू, षास. उ.मा. विद्यालय चर्रा से थर्ड अफसर राहुल नेताम, बटालियन से नायब सूबेदार नरोŸाम राम; हवलदार दलजीत सिंह, एवं हवलदार महादेव प्रसाद ने बच्चों को प्रषिक्षण दिया। इस प्रषिक्षण में कुरूद ब्लॉक के महाविद्यालय से 52 एवं विद्यालयों से 104 कैडेटों ने भाग लिया। नायब सूबेदार नरोŸाम राम ने छात्रों को सेना के बारे में एवं इसमें वर्तमान में प्रचलित हथियारों के बारे में रोचक जानकारी देते हुए छात्रसैनिकों की रूचि बढ़ाकर उनमें हथियारों के प्रति उत्सुक्ता को बढ़ाया; छात्रों को फायरिंग पोजिषन और रणक्षेत्र में उपयोग कैसे किया जाता हैं इसके बारें में विस्तार से समझाया।एवं उनकी जिज्ञासाओं को षांत किया। हवलदार महादेव प्रसाद ने .22 रायफल की और हवलदाद दलजीत सिंह नें एस.एल.आर के बनावट, उसके मुख्य कलपुर्जों, बारीकि एवं उसे खोलनें जोङने के तरीके से कैडेटों को अवगत कराकर उसका अभ्यास कराया। महाविद्यालय कें प्राचार्य महोदय डॉ. डी.के. राठौर ने प्रषिक्षण के दौरान निरीक्षण किया एवं छात्रों एवं प्रषिक्षकों का उत्साह वर्द्धन किया। प्रषिक्षण के अंत में महाविद्यालय के एन.सी.सी. अधिकारी मेजर डॉ. ओमजी गुप्ता, ने सेना के हथियार उस्तादों का संस्था एवं विद्यालयों की ओर से आभार ज्ञापित किया गया।