" स्वतंत्रता दिवस "
दिनांक: 15-08-2024
प्रेस विज्ञप्ति स्थान- पीजी कॉलेज कुरूद दिनाँक 15/08/202 कुरूद कॉलेज में प्राचार्य डॉ. राठौर नें फहराया राष्ट्रध्वज तिरंगा ..... संतगुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद में स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ बहुत ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया l इस अवसर पर महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष भोजराज चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में प्राचार्य डॉ डी. के. राठौर नें महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रध्वज तिरंगे का आरोहण किया l कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान गाकर एवं अमर शहीदों की शहादत को याद करके किया गया l तत्पश्चात एन.सी.सी. के कैडेट्स एवं बीपीएड के छात्र -छात्राओं के द्वारा मार्च पास्ट किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी. के. राठौर नें क्रमबद्ध तरीके से भारत की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाओं एवं स्वतंत्रता आंदोलन में उदारवादी - उग्रवादी नेताओं की भूमिका , भारत को आजादी दिलाने में गांधीजी द्वारा चलाये गयें महत्वपूर्ण आंदोलनों के बारे काफी विस्तार से बताया l साथ ही उन्होंने छात्र -छात्राओं से स्वयं के निर्माण से समाज एवं राष्ट्र के निर्माण की बात कही तथा महाविद्यालय परिसर में अनुशासन को बनाये रखने की अपील की l मुख्य अतिथि भोजराज चंद्राकर नें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देतें हुए महाविद्यालय के उतरोत्तर वृद्धि करनें की कामना की l जनभागीदारी समिति के सदस्य अविनाश शुक्ला नें - " *छात्र -छात्राओं को आजादी के महत्व से परिचित कराया l* कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के सांस्कृतिक प्रभारी हितनारायण टण्डन नें किया l आभार प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय के प्राध्यापक एम.एस. साहू नें कहा कि -- "आजादी के मायने यह है कि हम अपनें अधिकारों के साथ- साथ अपनें दायित्वों एवं कर्तव्यों का भी भलीभांति निर्वहन करें l कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई l इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिकारी कर्मचारी सहित जनभागीदारी समिति के सदस्य भारत भूषण पंचानन , अविनाश शुक्ला , शशांक कृदत्त , खेमराज सिन्हा , टीकम कटारिया , तुकेश साहू , मनीष सारथी , वर्षा निर्मलकर , अनुराधा साहू एवं ममता साहू उपस्थित थें l