" वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम "

दिनांक: 16-08-2024

प्रेस विज्ञप्ति स्थान- पीजी कॉलेज कुरूद दिनाँक 16/08/2024 *" वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का हुआ आयोजन ....* संतगुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 01 के तत्वाधान में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसके मुख्य अतिथि नवीन तिवारी प्रबंधक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया रायपुर थें l कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत स्वामी विवेकानंदजी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया l तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना बैज लगाकर अतिथियों का स्वागत किया गया l *मुख्य वक्ता नवीन तिवारी नें बचत , बजट , धोखाधड़ी से बचने , साइबर क्राइम एवं हेल्पलाइन नंबर , डिजिटल लेनदेन , शिक्षा लोन , बीमा , RBI लोकपाल , मुद्रलोन एवं छात्रहित में जारी सरकारी योजनाओं के बारे में छात्र - छात्राओं को बड़े ही विस्तार से बताया l* कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी. के राठौर नें जीवन में धन के महत्व को इंगित करतें हुए कहा कि - *अधनस्य कुतो मित्रम , अमित्रस्य कुतो सुखम l* अर्थात धन के आभाव में मित्र कहाँ और बिना मित्र के सुख कहाँ l आगे उन्होंने कहा कि --- *आजकल पढ़े -लिखे लोग ही साइबर ठगी के ज्यादा शिकार हो रहें अतः इससे बचने के लिये सतर्कता और जागरूकता की नितांत आवश्यकता है l* आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 01 के कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार नें किया l इस अवसर पर सुश्री ज्योतिसिंह रिजनल आफिसर , अजीम हैदर कुरैशी केंद्र समन्वयक , उमाशंकर पाल काउंसलर , सरफराज खान काउंसलर समर्पित बैंक ऑफ बड़ौदा सहित स्वयंसेवक केशव ध्रुव , आलोक साहू , विषभ सोनकर , जागेन्द्र सिंह , तुलेश्वरी साहू , रोशनी साहू एवं यामिनी कंवर सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थें l