" तीन कानूनों में हुए बदलाव के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम "
दिनांक: 10-07-2024
संत गुरु घासीदास शासकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय कुरुद में भारतीय दंड संहिता (आई पी सी ) की विभिन्न धाराओं के तहत वर्तमान संशोधनों के अनुसार १ जुलाई २०२४ से लागु तीनो नए कानूनों के सबंध में जागरूकता कार्यक्रम के तहत एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्त श्रीमती रक्गिनी मिश्रा ( इस डी ओ पी धमतरी ) ने तीनो ने कानुनो के सबंध में विस्तृत जानकारी दी। पूर्व के कानून भारतीय दण्ड सहित १८६० को अब भारतीय न्याय सहिता २०२३ (बी एन एस ), दण्ड प्रक्रिया संहिता १९७३ अब भारतीय नागरिक सहिता २०२३ तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम १८१२ अब भारतीय साक्ष्य सहित २०२३ (बी एस ए ) कहलाएगा।